सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में दो घरों से सोमवार की रात चोरों नकदी सहित लाखो रुपए मूल्य के गहने एवं कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गए।
बताया जाता है कि चोर सीढ़ी के सहारे छत के रास्ते श्यामदेव साह के घर में प्रवेश कर गए एवं बंद कमरे की कुंडी तोड़कर बक्से में रखे नकद आठ हजार रुपयों के अलावे गहने एवं कीमती कपड़ो की चोरी कर ली। वही बगल में स्थित उनके भाई राजेन्द्र साह के घर से भी गहने एवं कीमती सामानों की चोरी कर ली।
चोरों ने इतने शातिराना तरीके से चोरी की इस घटना को अंजाम दिया कि बगल में सो रहे घर के सदस्यों को पता नही चल सका।मंगलवार की सुबह टूटे बक्से एवं बिखरे सामान को देख घर वालों की होश उड़ गए। घटना की सुचना मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं मामले की छानबीन में जुटी है।