सारण :-जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
पहली मारपीट की घटना शहवाजपुर गांव में हुई जिसमे बेबी कुमारी , श्यामसुंदर भगत , नीतू देवी , सलोनी कुमारी , बिजान्ति देवी एवं हिम्मत कुमार कुशवाहा घायल हो गए।
वही मारपीट की दूसरी घटना में भोरहाँ गांव निवासी उमेश राय , इंद्रेश कुमार एवं प्रेमशीला देवी घायल हो गई। सभी घायलों का इलाज पानापुर सीएचसी में किया गया। इस मामले में पीड़ितों के द्वारा दिए आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।