![](https://i0.wp.com/chapratak.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230729-WA0021.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पूरब टोला गांव में शनिवार को एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या करने का मामला सामने आया है।
मृतक की पहचान कर्ण कुदरिया पूरब टोला गांव निवासी जैनूदीन का पुत्र 20 वर्षीय नवी हसन बताया जाता है।
मामले में परिजनों ने बताया कि युवक रात्री में मुहर्रम के गवाॉंरा में गया था वहीं से देर रात्री में उसकी हत्या कर शव को फेक दिया गया सुबह ग्रामीणों के द्वारा शौच करने जाने के दौरान खेतों में युवक का शव फेका पाया गया था।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजन ने युवक की शिनाख्त की। वही घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
![](file:///storage/emulated/0/Android/media/com.whatsapp/WhatsApp/Media/WhatsApp Images/IMG-20230729-WA0022.jpg)
युवक गांव में ही आर्केस्ट्रा में काम करता है वही परिजनों के द्वारा आर्केस्ट्रा संचालक पर ही हत्या करने का आरोप लगाया हैं। मौके पर पहुंचे कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ़ अली , पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन और डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने पहुच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।