सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव निवासी माले जिला सचिव सभा राय के आवास पर दर्जनो कार्यकार्ताओ ने शहीद कामरेड चारू मजूमदार के सहादत की 51 वी वर्षगांठ पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पार्टी संस्थापक शहीद कामरेड चारू मजूमदार के सहादत को प्रत्येक वर्ष सहादत दिवस के रूप मे मनाने का फैसला पार्टी के राज्य व केन्द्रीय कमीटी ने लिया। जिसके तहत सभी प्रखंड एवं जिला मे माले कार्यकार्ताओ ने कामरेड चारू मजूमदार का सहादत मनाया।
इस मौके पर कार्यकार्ताओ को सम्बोधित करत हुए माले सारण जिला सभा राय ने कहा कि कामरेड चारू मजूमदार की शहादत को हम बेकार नही होने देगे। उनके सपनो को मंजिल तक पहुंचाना ही सही मायने मे उनको श्रद्धांजलि होगी। इसलिए आज हम सभी संकल्प ले की उनके सपना व्यवस्था परिवर्तन को मुकाम तक पहुंचाएंगे।