पत्नी नें ही अपने प्रेमी के संग मिलकर एक सूटर से कराई थीं अपने पति की हत्या
सारण :- जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अपहर हाई स्कूल के पास एसएच 104 पर गत सप्ताह पहले आरा के आरोहण फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड के कर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसका उद्भेदन पुलिस ने महज 72 घंटे में करते हुए दो अभियुक्त कों गिरफ्तार कर लिया।
बतादे की तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा गांव निवासी पूर्व जिला पार्षद ब्रजेश सिंह के पुत्र कुणाल सिंह बाइक पर सवार होकर जा रहा था तभी अमनौर के अपहर हाई स्कूल के समीप एक उजले रंग के अपाचे बाइक पर सवार अज्ञात अपराधी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थीं। घटना के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
पुलिस नें कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के दौरान महज 72 घंटे में कांड का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त मृतक की पत्नी काजल कुमारी एवं इसके प्रेमी धीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया और इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त उजले रंग के अपाचे बाइक BRO4V 5018 को भी बरामद कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि मृतक की पत्नी का उसके प्रेमी धीरज सिंह से नाजायज संबंध के चलते उन्होंने सुनियोजित साजिश के तहत मृतक की हत्या एक शूटर के माध्यम से कराई है। घटना में संलिप्त शूटर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रंजीत सिंह के पुत्र धीरज सिंह, एवं तरैया थाना क्षेत्र के उसरी चाँदपुरा गांव का मृतक कुणाल सिंह की पत्नी काजल कुमारी बताई जाती है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक एवं मोबाइल बरामद की है।