छपरा, सारण
प्रभारी जिलाधिकारी सह-उप विकास आयुक्त, सारण, प्रियंका रानी के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आईसीडीएस की मासिक समीक्षा बैठक सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ की गयी। जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त का स्वागत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के द्वारा किया गया। सारण जिलान्तर्गत 21 परियोजनाओं में संचालित कुल आँगनवाड़ी केन्द्र 4560 जिसमे सेविका 4441 तथा सहायिका 4046 कार्यरत है। सभी परियोजना में सेविका सहायिका रिक्ति के संबंध में समीक्षा की गई। जिसमें जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सेविका सहायिका चयन संबंधी नई नियमावली के तहत विज्ञापन प्रकाशन कर चयन संबंधी प्रक्रिया पूरी की जायेगी। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किये गये निरीक्षण की समीक्षा की गई। जिसमें लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण पूरा नहीं करने वाले परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पृच्छा कर कार्रवाई करने का निदेश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया गया। महिला पर्यवेक्षिका द्वारा लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण नही किया गया है। उनसे भी स्पष्टीकरण पृच्छा कर कार्रवाई करने का निदेश जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को दिया
गया।
आँगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के संबंध में समीक्षा की गयी। इसमें आँगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु उपलब्ध जमीन को अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को उपलब्ध कराने का सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया तथा शेष ऑगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए जमीन की खोज कर अंचलाधिकारी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर इसकी सूची जिला में भेजना सुनिश्चित करें, ताकि ऑगनवाड़ी केन्द्र भवन निर्माण ससमय पूरा कराया जा सके।
आँगनवाड़ी केन्द्र पर बुनियादी सुविधाएँ जैसे पेयजल एवं शौचालय की सुविधा के संबंध में समीक्षा की गई। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वैसे केन्द्र जहाँ पेयजल तथा शौचालय की सुविधा नहीं है इसकी सूची बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा प्राप्त है जिसे संबंधित विभाग द्वारा उपलब्ध कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
सेविका सहायिका मानदेय भुगतान के संबंध में समीक्षा की गई। इसमें विभिन्न परियोजना में सेविका सहायिका का मानदेय अपलोड किये गये अनुपस्थिति विवरणी तथा भुगतान दोनो में समानता पाया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सेविका-सहायिका का मानदेय संबंधी अनुपस्थिति विवरणी ससमय अपलोड करना सुनिश्चि करें। समीक्षा के क्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सेविका सहायिका मानदेय का भुगतान निदेशालय स्तर से उनके खाते में भेजी जाती है। अन्नप्राशन एवं गोद भराई, मोबाईल रिचार्ज एवं आँगनवाड़ी केन्द्र किराया संबंधी आवंटन प्राप्त नहीं है जिस कारण से भुगतान लंबित है।
कार्यरत सेविका के मृत्यु के उपरान्त चार लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान राशि उनके आश्रित को दी जाती है। इसके संबंध में समीक्षा की गई। इसमें विभिन्न परियोजना द्वारा प्राप्त कुल 12 अनुग्रह अनुदान का आवेदन में एक आवेदन का आवंटन प्राप्त है। चार आवेदन में आवंटन की मांग की गई है तथा शेष आवेदन सेविका-सहायिका अनुग्रह अनुदान नई नियमावली के तहत ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा आवेदन लिया जाना है।
सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त आवेदन को ससमय निष्पादित करने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेशित किया गया। आवेदक द्वारा दिये गये परिवाद पत्र को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ससमय निष्पादित करने को निदेशित किया गया।
सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजनान्तर्गत ऑनलाईन प्रक्रिया द्वारा आवेदन को इन्ट्री कराना सुनिश्चित करें एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन की प्रविधि के अनुरूप ससमय कराना सुनिश्चित करेंगे।
पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण ट्रैकर ऐप के माध्यम से की गई इन्ट्री जैसे- केन्द्र ओपनिंग, बच्चों की उपस्थिति, नास्ता एवं गर्म पका भोजन, आधार सत्यापन, वजन की लंबाई की माप (ग्रोथ मॉनिटरिंग), गृह भ्रमण सेविका-सहायिका प्रोत्साहन राशि, समुदाय आधारित गतिविधि (अन्नप्राशन एवं गोद भराई) तथा टीकाकरण के संबंध में समीक्षा की गई। उक्त सभी गतिविधियों की इन्ट्री शत-प्रतिशत कराने हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेशित किया गया। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पोषण ट्रैकर पर विभिन्न प्रकार के गतिविधियों की इन्ट्री की समीक्षा प्रखंड समन्वयक एवं महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा पंचायतवार अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में सहायक समाहर्त्ता, सुश्री श्रेया (प्रशिक्षु आई०ए०एस०) कुमारी अनुपमा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई०सी०डी०एस०, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सिद्धार्थ सिंह, पोषण अभियान के जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, अरविन्द कुमार सिंह, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिला कार्यक्रम समन्वयक, निभा कुमारी, जिला कार्यक्रम सहायक, ऋषिकेश कुमार सिंह एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।