सारण :- जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं ने आशा संयुक्त संघर्ष के आहवान पर राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के निर्णय पर प्रखंड के सभी आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर विगत 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है
अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत आशा कर्मी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र से रैली निकाली गई। इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में तथा राज्य सरकार के विरोध में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर नारेबाजी की गई। आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य मांगों का बैनर लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने भी प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई।
आशा कार्यकर्ताओं ने पारितोषिक शब्द को बदलकर नियमित मासिक मानदेय करने तथा एक हजार की जगह 20 हजार करने, बकाया कोरोना भत्ता 10 हजार रुपए की राशि प्रदान करने, आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलिटेटर को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की गई है।
साथ ही आशाओं के सभी प्रकार के भुगतान में पारदर्शिता बरतने अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के लिए कमरे की व्यवस्था करने आशाओं के भुगतान में भ्रष्टाचार , कमीशनखोरी पर सख्ती से रोक लगाने की मांग भी की गई।
आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उन लोगों की मांगें पूरी नहीं हो जाती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी। बताया कि इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।