◆ दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, आठ लोग नामजद
छपरा, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक महिला समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस संबंध में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
प्रथम पक्ष के बलराम कुमार साह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में हरेराम सहनी , जयराम सहनी , सुनील सहनी , समेत पांच लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उनका पुत्र शिवम सौरभ बाजार से लौट रहा था। उसी समय आरोपीगण उसे घेर लिए और मारपीट करने लगे। जब वह बीच-बचाव करने के लिए गए तो आरोपियों ने लोहे की रड से उनके सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए उनका साला श्रवण कुमार तो आरोपी उसे भी मारपीट कर घायल कर दिए। वहीं दूसरे पक्ष के हरेराम सहनी की पत्नी सिया देवी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में राजा गुप्ता, श्रवण कुमार साह और बलराम साह को आरोपित किया गया है।
पीड़िता का आरोप है कि राजा गुप्ता मारपीट कर रहा था उसी बात को लेकर जब वह उसके पिता से ओरहन देने गई तो आरोपी उसे मारपीट कर घायल कर दिए। घायल दोनों पक्षो का प्राथमिकी उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया हैं। इधर पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।