अनिष्ट होनें की आशंका से परिजन घंटों रहे परेशान
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के रामपुररुद्र गांव में नदी में डूबा एक बच्चा मौत को मात देकर बच निकला गंडक नदी में डूबे बच्चे का सहारा एक खर को बोझा बना जिसे पकड़कर वह घंटो मौत से लड़ता रहा।
जाको राखे साइयां , मार सके न कोई , इसी कहावत को चरितार्थ करता एक वाकया देखने को मिला।
बताया जाता है कि रामपुररुद्र गांव निवासी राजेश सहनी का पुत्र 8 वर्षीय शिवम शुक्रवार की सुबह गंडक नदी के किनारे शौच को गया था जहां उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी मे डूबने लगा शिवम को डूबता देख साथ गई उसकी बहन शोर मचाते हुए घर पहुँची एवं परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजन रामपुररुद्र घाट पहुँचे जहां शिवम को न देख परिजनों में चीखपुकार मच गई। इस बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीओ एवं स्थानीय थाने को दी। घटना की जानकारी के बाद जिला परिषद रत्नेश कुमार भास्कर , मुखिया प्रतिनिधि डॉ. वकील राय , सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
डूबते हुए बच्चे का खर बना सहारा
ग्रामीणों ने अपने स्तर से तलाश शुरू की तो घटनास्थल से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर खर के सहारा लिए शिवम दिखाई दिया शिवम को जिंदा देख परिजनों ने राहत की सांस ली।