तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत भवन पर कैंप लगाकर कर भू-स्वामियों के बकाया भू-लगान वसूली कि जायेगी। इस सम्बंध में अंचल कार्यालय तरैया द्वारा एक आदेश पत्र जारी कर पंचायतवार शिड्यूल तैयार किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए तरैया सीओं अंकु गुप्ता ने बताया कि भू-स्वामियों के बकाया लगान की वसूली के लिए सभी पंचायतों में पंचायत भवन पर कैंप लगाकर भू-लगान की वसूली की जायेगी।
इसके लिए पंचायतवार शिड्यूल बनाया गया है। शिड्यूल के अनुसार पोखरेड़ा पंचायत में 15 फरवरी, चैनपुर पंचायत में 17 फरवरी, तरैया पंचायत में 18 फरवरी, डुमरी पंचायत में 21 फरवरी, माधोपुर पंचायत में 22 फरवरी, पचभिंडा पंचायत में 23 फरवरी, भागवतपुर पंचायत में 24 फरवरी, डेवढ़ी पंचायत में 25 फरवरी, सरेया रत्नाकर पंचायत में 28 फरवरी, नारायणपुर पंचायत में 2 मार्च, चंचलिया पंचायत में 3 मार्च, पचरौड़ पंचायत में 4 मार्च तथा भटगाई पंचायत में 7 मार्च को पंचायत भवन पर कैंप लगाकर बकाया भू- लगान की वसूली की जाएगी। कैम्प में संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी, प्रभारी अंचल निरीक्षक, एवं डाटा ऑपरेटर के साथ स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें।
- कोंध,भोरहाँ एवं महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
- जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- दो बच्चों की मां मायके से हुई फरार
- नाबालिग किशोरी की अपहरण मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार