
सारण :- दरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर जैति गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच हुई विवाद में दोनो पक्ष भिड़ गए और जमकर हो गई मारपीट। बताया जाता हैं की दोनों पक्षों के आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक घायलों में हरिचरन राउत, जनक राय, उपेंद्र राय, ललन राय, मुन्ना राय एवं दूसरे पक्ष के हीरालाल राउत, उनका पुत्र बैज कुमार एवं भाई तेरस राय शामिल हैं। सभी को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। हीरालाल राउत ने मारपीट के दौरान पांच हजार रुपए एवं सोने की चेन भी छीन लेने का आरोप लगाया है।