सारण :- छपरा में छात्र संगठन आइसा की जिला कमेटी की बैठक जयप्रकाश विश्वविद्यालय के निकट माला गांव में किया गया जिसमें आइसा के राज्य सचिव कॉमरेड सबीर कुमार एवं राज्य उपाध्यक्ष कॉमरेड विकास यादव उपस्थित थे।
बैठक की अध्यक्षता कुणाल कौशिक एवं संचालन जिला सचिव दिपंकर मिश्रा ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव सबिर कुमार ने कहा कि जिस तरीके से लगातार शिक्षा पर हमले हो रहे हैं शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है। देश में नई शिक्षा नीति लाकर – FYUP लागू करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
भाजपा सरकार के इस शिक्षा विरोधी नई शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ छात्र संगठन आइसा बिहार में बड़े छात्र आंदोलन की घोषणा की है। छात्र आंदोलन से नई शिक्षा नीति को वापस करने की मांग कर रही है जिसको लेकर पूरे बिहार में राज्यव्यापी अभियान के तहत अगले 4-5 जुलाई को बिहार के सभी विश्वविद्यालय के हेड क्वार्टर पर दो दिवसीय भूख हड़ताल किया जाएगा।
उन्होने कहां की यह दो दिवसीय भूख हड़ताल सरकार की एक चेतावनी होगी यदि सरकार तब भी FYUP वापस नहीं लेती है तो हम राजभवन घेराव की ओर बढ़ेंगे।
छपरा आइसा प्रभारी एवं राज्य उपाध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के परीक्षा परिणाम में लगातार हो रही गड़बड़ी के सुधार हेतु एवं परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में छात्र युवा संवाद और FYUP के खिलाफ चल रहे हैं।
हस्ताक्षर अभियान में हजारों हजार के छात्रों और छात्राओं का हस्ताक्षर कुलपति को ज्ञापन के साथ सौंपा जाएगा।
बैठक में जिला कमेटी सदस्य रीता कुमारी , विकास कुमार , रोहित कुमार गुप्ता , विशाल कुमार , सोनू कुमार , संटू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।