सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया पंचायत के खजूरी गांव में बुधवार की रात चोरों ने अर्जुन शर्मा एवं धर्मनाथ शर्मा के घरों को निशाना बनाया एवं नकदी सहित लाखो रुपये मूल्य के गहनों एवं अन्य सामान की चोरी कर फरार हो गए।
गृहस्वामियों को इस चोरी का पता गुरुवार की सुबह तब लगी जब वे नींद से जागे।
कमरे के टूटे दरवाजे एवं बिखरे सामान को देख उनके होश उड़ गए अर्जुन शर्मा ने बताया कि चोरों ने पचास हजार नकद के अलावे बीस थान गहने एवं अन्य सामान की चोरी की है। पीड़ित द्वारा दिए आवेदन के आलोक में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।