गोपालगंज : जिले के बैकुंठपुर प्रखंड के बंगरा पंचायत के वार्ड नम्बर 06 में बिना आमसभा लगाए हुए वार्ड सचिव के पद गोपनीयता पूर्वक चयनित करने का मामला सामने आया है।
विपक्ष बबलू कुशवाहा के द्वारा आरोप लगाया गया है की नवनिर्मित वार्ड सदस्य 06 के मैदा खातून पति लखमीर आलम के द्वारा वार्ड में घूम घूम कर नल जल की बात बताकर वार्ड के लोगों से रजिस्टर पर साइन करवा लिया गया और वार्ड सचिव के पद पर चयनित कर दिया गया।
आपको बता दें कि सरकार का आदेश है कि सभी पंचायतो के सभी वार्डो में आम सभा लगाकर लोगो के समर्थन के साथ ही वार्ड सचिव को चुना जाए लेकिन बंगरा पंचायत के वार्ड नंबर 6 के ग्रामीणों को पता तक नहीं चला की आम सभा का आयोजन कब हुआ और कागजों पर ही आम सभा का आयोजन कर, वार्ड सचिव को चुन लिया गया।
इस बात की भनक लगते ही बबलू कुशवाहा के द्वारा बंगरा पंचायत के कार्यपालक के पास फोन किया जानकारी लेने के लिए की बंगरा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में आम सभा का आयोजन कब किया गया तो कार्यपालक महोदय ने बताया कि आम सभा का आयोजन हो गया है आप अपने वार्ड से पूछिए कब हुआ।
इस बात की जानकारी फोन के द्वारा बी.डी.ओ को दी जा चुकी है वही विपक्षी बबलू कुशवाहा ने बताया कि कल लिखित शिकायत बी.डी.ओ को दिया जाएगा की वार्ड में गलत तरीके से वार्ड सचिव चुना गया है जिसको रद करने की मांग की जाएगी और आम सभा लगाकर वार्ड सचिव का चुनाव किया जाए।