◆ आक्रोशित लोगों ने एसएच-73 मुख्य मार्ग को किया जाम
तरैया, (सारण)
छपरा के तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 मुख्य मार्ग पर डेवढ़ी स्कूल के समीप बुधवार को एक अनियंत्रित बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक तरैया के देवरिया डीह गांव निवासी रामायण मांझी का 23 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार है। जबकि घायल युवक सवाली मांझी का 19 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया जाता है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शैलेश और अमन अपने बाइक से किसी काम के लिए मढ़ौरा जा रहे थे इसी बीच पटना से सिवान की तरह जा रही हिमगिरी ट्रैवलर्स के चालक ने डेवढ़ी स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दिया। ठोकर के बाद बाइक बस में फंस गई और बाइक को घसीटते हुए कुछ दूर तक लेकर चली गई। जिससे शैलेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा अमन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने अमन को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मढ़ौरा में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद बस चालक बस लेकर भागने लगा और गवन्द्री कोल्ड स्टोर के समीप सवारी सहित बस को छोड़कर चालक और उप चालक फरार हो गए। इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने शव को सड़क पर रखकर तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 मुख्य सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुची तरैया थाने की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोग घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग पर अरे हुए थे। सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं काफी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे के बाद पुलिस ने जाम को समाप्त कराया और यातायात बहाल कराया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।