इंटरमीडिएट परीक्षा के सातवें दिन भी नकलचियों के विरूद्व प्रशासन की सख्ती जारी रही। हालांकि फर्स्ट सिटिंग में गुरूवार को एक भी निष्कासन नही हुआ। मगर सेकेंड सिटिंग की परीक्षा में सदर अनुमंडल अंतर्गत शहर के विभिन्न केन्द्रों से कुल 8 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए। उन्हें शेष परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। फर्स्ट सिटिंग में भाषा अंतर्गत साइंस, आर्टस एवं कॉमर्स के छात्रों की उर्दू, मैथली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी,पर्सियन, पाली बंगला भाषा की परीक्षा हुई। वहीं सेकेंड सिटिंग की परीक्षा में आर्टस के छात्रों की साइकोलॉजी, एवं कॉमर्स के छात्रों की इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा आयोजित किया गया। उधर जिन छात्रों ने उपरोक्त विषय का चयन अनिवार्य विषय के रूप में किया था। सिर्फ वही छात्र परीक्षा में शामिल हुए । ऐसे में फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा में अधिकांश परीक्षा केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं कंही-कंही उक्त विषय के परीक्षार्थी दिखे भी तो अन्य दिनों के अपेक्षा उनकी संख्या काफी कम थी। फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा में 73 केन्द्रों पर मात्र 2 हजार 255 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 29 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।