मशरक प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में हर दिन हो हंगामा होना कोई नई बात नहीं है आज भी प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के वार्ड नंबर 1. 2.3.4 व बहरौली पंचायत के वार्ड नंबर एक में वार्ड सचिव के चुनाव को ले आयोजित वार्ड सभा में हो हंगामा के बीच कुछ लोग रजिस्टर लेकर भाग गया। हंगामा होता रहा तो सभा स्थगित करना पड़ा। कर्णकुदरिया पंचायत में भी वार्ड सचिव चुनाव को ले हंगामा हुआ है। जबकि अरना पंचायत में तो हंगामे के बीच धक्का मुक्की हो गई। कोई भी प्रशासन का सहारा नहीं लेना चाहता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को डुमरसन पंचायत के पूर्व सरपंच लालबाबू यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि अवधकिशोर गुप्ता, वार्ड- 4 के वार्ड सदस्य हरेन्द्र राय, रामाशंकर राय, अवधेश कुमार, मनोज कुमार यादव, मिंटू कुमार, महेश कुमार यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा है। बताते चलें कि वार्ड सचिव के चुनाव को ले वार्ड सभा आयोजित हो रहा है। जिसमें देखते ही देखते हो हंगामा शुरू हो जा रहा है।
लोग आपस में उलझ जा रहे है। चांदकुदरिया पंचायत के वार्ड नं- 5 में वार्ड सचिव के चुनाव को ले हरपुरजान हाई स्कूल में आयोजित वार्ड सभा में मशरक प्रखंड कार्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में गये प्रखंड तकनीक पदाधिकारी हंगामे के बीच असहाय दिख चुप लगा गये। देखते ही देखते उग्र युवकों द्वारा रजिस्टर को फाड़ दिया गया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। लेकिन हो हंगामा होते रहा। निवर्तमान वार्ड सचिव का कहना था कि इसके बाद पुन: डेट निकलेगा तब चुनाव होगा जबकि एक पक्ष के लोगों ने नियमानुसार वार्ड सचिव का चुनाव कराना चाहते थे। इस संबंध में कोई भी अधिकारी या कर्मी कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज कर रहे है। बहरहाल क्या होगा सबकी निगाहे अधिकारियों पर लगी है।