सामाजिक समरसता के प्रतीक है बाबा साहेब – सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल
सारण पानापुर
सामाजिक बुराइयों के खिलाफ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जीवनपर्यंत संघर्षरत रहे। आज के युवाओं को बाबासाहेब के आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। ये बातें बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री जीतेंद्र कुमार राय ने प्रखंड के कोंधभगवानपुर बाजार स्थित एसएन इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
वही कार्यक्रम में उपस्थित महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि बाबासाहेब सामाजिक समरसता के पुरोधा थे। सामाजिक उत्थान एवं जनकल्याण के लिए उनके कार्यो का देश सदा ऋणी रहेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित तरैया विधायक जनक सिंह ,परसा विधायक छोटेलाल राय सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बाबासाहेब के तैलीय चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाद में सांसद सिग्रीवाल एवं मंत्री जीतेन्द्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर विद्यालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उन्होंने ग्रामीण परिवेश में शिक्षा का अलख जगाने के लिए विद्यालय परिवार की प्रशंसा की .इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक नंदलाल सिंह ,निदेशक रणविजय सिंह ,प्राचार्य विनोद कुमार सिंह ,सीपीएस छपरा के निदेशक हरेंद्र सिंह ,पूर्व मुखिया अजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।