सारण पानापुर
सारण तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए कराए जा रहे कटावरोधी कार्यो की गुणवत्ता की शिकायत के बाद शनिवार को तरैया विधायक जनक सिंह ने कटावरोधी कार्यो का निरीक्षण किया एवं जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि जिओ बैग में बालू की जगह मिट्टी भरा जा रहा है जो घोर लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के लाखों लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कटावरोधी कार्यो की गुणवत्ता में अगर सुधार नही होता है एवं ऐसी शिकायत अगर दुबारा मिलती है तो वे आमरण अनशन करेंगे।
आपको बतादे की गंडक नदी की धारा द्वारा कटाव के कारण किसानों की कृषियोग्य जमीन धीरे धीरे नदी में विलीन होते जा रही है जिस कारण सारण तटबंध के किलोमीटर 75 एवं 76 के बीच वृत भगवानपुर, सलेमपुर एवं बसहिया गांव के सामने कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है।