◆ बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव के लिए हुआ मतदान
चुनाव के नतीजों का ऐलान 7 अप्रैल को
तरैया, सारण।
स्थानीय प्राधिकार विधान परिषद चुनाव को लेकर सारण जिले के सभी प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाया गया था। तरैया में प्रखंड कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था। जहां वोटिंग सुबह 8 बजे से मतदान की प्रकिया प्रारम्भ हो गई, जो शाम 4 बजे तक चली। इस दौरान मतदाताओं ने शाम 4 बजे तक 99.07 प्रतिशत मतदान किये। तरैया में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में 92 पुरुष तथा 124 महिला कुल 216 मतदाता थे। तरैया प्रखंड कार्यालय मतदान केंद्रों पर एमएलसी चुनाव के लिए आयोजित मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में जिला प्रशासन के सहयोग से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
मतदान को लेकर सुबह से ही पंचायत प्रतिनिधि अधिकांश मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। खासकर महिला मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई। वहीं महिला प्रतिनिधि मतदान को लेकर काफी उत्साहित दिखी। आरंभ में जहां मतदान की गति धीमी थी दोपहर में थोड़ा रफ्तार बढ़ा और शाम तक मतदान पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
मतदान को शांतिपूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन ततपर थी। कई मतदान केंद्रों पर मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी योगेंद्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, निरीक्षण करते नजर आये। इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किये गये थे।