
सारण :- डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी बलुआ गांव के पास शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ वर्षीय नेहा कुमारी की मौत हो गई। नेहा अपने दादा के साथ धनौरा बाजार जा रही थी, तभी सड़क पार करते समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
मृत बच्ची की पहचान गुड्डू राय की पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नेहा सड़क पार कर रही थी, उसी दौरान छपरा की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
सूचना मिलते ही डोरीगंज और अवतार नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर लगभग चालीस मिनट बाद जाम हटवाया। पुलिस ने बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है। इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की लहर है।