
छपरा/हाजीपुर। सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों की करतूतों का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और अब उनकी निशानदेही पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकदी और जेवरात बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नखास चौक इलाके में की गई, जहां आरोपितों के घर से 53 लाख 30 हजार रुपये नकद, लगभग आधा किलो सोना और एक किलो चांदी के गहने जब्त किए गए।
छपरा के जलालपुर से हुई थी गिरफ्तारी
दोनों ठगों की पहचान मुकेश कुमार एवं राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो आपस में सगे भाई हैं। इन्हें सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी एक महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना और वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने पहुंचे थे। तभी स्थानीय लोगों को उन पर शक हुआ और लोगों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

फर्जी योजनाओं के नाम पर लोगों से करते थे ठगी
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में दोनों आरोपितों ने कबूल किया कि वे कई महीनों से छपरा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी कर रहे थे। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना समेत अन्य योजनाएं शामिल थीं। वे लोगों से दस से बीस हजार रुपये तक वसूलते थे और इसके बदले में योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देते थे।
गहने उतरवाकर हो जाते थे फरार
शातिर ठगों की ठगी का तरीका भी बेहद चालाकी भरा था। वे ग्रामीण इलाकों में जाकर महिलाओं से फोटो खींचने के बहाने सोने-चांदी के गहने उतरवा लेते थे और मौका मिलते ही फरार हो जाते थे। इस तरह उन्होंने दर्जनों लोगों को अपना शिकार बनाया।
एसपी के निर्देश पर हुई छापेमारी
ठगी के इस बड़े मामले की सूचना मिलने पर सारण पुलिस अधीक्षक (एसपी) के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद जलालपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार व छपरा डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) की टीम गुरुवार को हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र पहुंची। वहां नगर थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में आरोपितों के नखास चौक स्थित घर में छापेमारी की गई।

भारी मात्रा में नकदी और गहने बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। आरोपितों के घर से 53 लाख 30 हजार रुपये नकद बरामद हुए, जो संभवतः ठगी के माध्यम से इकट्ठे किए गए थे। इसके साथ ही करीब आधा किलो सोने और एक किलो चांदी के जेवरात भी जब्त किए गए। पुलिस ने सभी बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर आरोपितों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस ठगी गैंग में और कौन-कौन शामिल है तथा कितने लोगों को इन आरोपितों ने अपना शिकार बनाया। आशंका है कि इस ठग गिरोह का नेटवर्क अन्य जिलों में भी फैला हो सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है।