
सारण जिले के तरैया प्रखंड अंतर्गत पोखरेड़ा बाजार में चेतना दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा के अवसर पर इस बार भव्य रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। 2 अक्टूबर को दशहरा के दिन आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिए गांव के युवाओं द्वारा 52 फीट ऊंचे रावण का निर्माण किया जा रहा है।
चेतना दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजन की सूचना स्थानीय थाना को दिए जाने के बाद शनिवार को तरैया अंचलाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा और व्यवस्था से जुड़ी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अंचलाधिकारी ने कहा कि भीड़ प्रबंधन, अग्निशमन व्यवस्था, एंबुलेंस और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि कार्यक्रम सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
रावण निर्माण से जुड़ी खास बात यह है कि इसे गांव के ही युवा अपने संसाधनों से तैयार कर रहे हैं। किसी भी पेशेवर या बाहरी कारीगर की मदद नहीं ली जा रही है। यह निर्माण कार्य संजय सिंह सेंगर के निर्देशन में हो रहा है, जो पहले भी इस तरह के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।
पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. बी. डी. राय ने बताया कि, “पूर्व में भी रावण दहन का आयोजन किया गया था, लेकिन अत्यधिक भीड़ के कारण इसे कुछ वर्षों तक रोक दिया गया था। इस बार स्थानीय जनता की मांग पर आयोजन फिर से शुरू किया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्वयंसेवक तैनात रहेंगे और प्रशासन से भी सहयोग लिया जा रहा है।”
उन्होंने यह भी बताया कि पिछली बार जब यह आयोजन हुआ था, तब तरैया में एसएसबी कैंप था और 40 जवान सुरक्षा में लगाए गए थे, फिर भी भीड़ प्रबंधन चुनौतीपूर्ण था। इसलिए इस बार अंचलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
मौके पर उपस्थित प्रमुख सदस्य
पूजा समिति के सचिव संजय कुमार यादव, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार साह, विनय कुमार सिंह, आशुतोष यादव, शिक्षक सुनील बबुआ, दिनेश कुमार शर्मा, दरोगा कुमार राम, सुभाष यादव, आलोक यादव, शिक्षक मनोज कुमार, दिनेश यादव समेत दर्जनों ग्रामीण आयोजन स्थल पर उपस्थित थे।