मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराध (Crime In Muzaffarpur) की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 11.5 लाख रुपये के नकली नोट के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. नोटबंदी के बाद उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर में नकली नोट के खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि डीएसपी सरैया राजेश कुमार, एसएचओ मोतीपुर, एसएचओ टाउन थाना और एसएचओ सरैया को सूचना मिली कि कुछ बदमाश असम नंबर की गाड़ी के साथ आ रहे हैं और इनके पास में भारी मात्रा में नकली नोट है. इस मामले में पुलिस द्वारा सड़क पर वाहन चेकिंग लगाई गई. चेकिंग के दौरान एक वाहन को पकड़ा गया.
एसएसपी ने बताया कि वाहन की तलाशी ली गई और उसमें से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से साढ़े ग्यारह लाख के नकली नोट बरामद किये गये. पुलिस के पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे लोग नेपाल के रास्ते नोटों को लाते हैं. गिरफ्तार लोगों में दो छपरा का रहने वाला है और दो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. कार से बरामद नोटों में 500, 200 और 100 के नकली नोट हैं.
एसएसपी ने बताया कि 2021 में भी मोतीपुर थाना क्षेत्र में इसी से संबंधित एक छापेमारी हुई थी. जिसमें कुछ बदमाशों को पकड़ा गया था. पूछताछ में बदमाशों ने बताया था कि नेपाल के रास्ते नकली नोटों को लाया जाता है और इन नोटों को छोटे-छोटे हिस्सों में बांट कर मुजफ्फरपुर, छपरा और दूसरे जगहों पर बांटने का इनका नेटवर्क था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.