
सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मेथवलिया गांव में सड़क दुर्घटना के बाद उपजे उपद्रव पर पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। सक्रिय पुलिसिंग के तहत हंगामा व पुलिस टीम पर हमले के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध में रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 1 अक्टूबर को रिविलगंज थाने की गश्ती टीम क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर भ्रमणशील थी। इस दौरान सूचना मिली कि मेथवलिया गांव में सड़क दुर्घटना हुई है और स्थिति तनावपूर्ण है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां देखा गया कि 15-20 लोग लाठी-डंडे से लैस होकर राहगीरों के साथ मारपीट कर रहे थे।
जब पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने एक राय होकर पुलिस पर ही हमला बोल दिया। लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हुए हमले में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं, जिन्हें रिविलगंज स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया।
इस संबंध में रिविलगंज थाना कांड संख्या-300/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
नितेश कुमार, पिता – सत्यदेव राम, प्रिंस कुमार, पिता – वीरेंद्र पंडित, रूपेश कुमार, पिता – सत्यदेव राम, अभिषेक कुमार, पिता – विशम्बर पंडित, और टुनटुन राम, पिता – मुंद्रिका राम शामिल हैं, सभी रिविलगंज थाना क्षेत्र के मेथवलिया, गांव का बताया जाता है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के जरिए कठोर सजा दिलाई जाएगी। सारण पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न लें और शांति बनाए रखें।
पुलिस टीम में शामिल:
रिविलगंज थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी