शराब कारोबारियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपना रहे हैं नए-नए तरिके।
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव के बसवारी में स्थानीय थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर मिनरल वाटर के प्लास्टिक की जार मे चालीस लीटर देशी शराब बरामद किया।
थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर गुरुवार को कवलपुरा पंचायत के कवलपुरा गांव में थाना पुलिस दारोगा राजेश रंजन और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में छापेमारी में रंधीर कुमार सिंह पिता कृष्णानंद सिंह के घर के पीछे बासवारी से 40 लीटर देशी शराब बरामद किया गया वही शराब कारोबारी रंधीर कुमार सिंह पुलिस बल को आता देख फरार हो गया।
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फरार कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।