
न्यूज डेक्स
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दिशा बैठक में प्राप्त शिकायत के आधार पर सारण पुलिस ने रंगदारी वसूली कर रहे एक गिरोह के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई दरियापुर और दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपुर बायपास के पास की गई, जहां वाहनों से अवैध रूप से ₹150 प्रति वाहन की दर से जबरन वसूली की जा रही थी।
प्राप्त सूचना के अनुसार, कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ट्रक, टेंपो और अन्य चारपहिया वाहनों से जबरन “बस स्टैंड टैक्स” के नाम पर वसूली की जा रही थी। शिकायत मिलने पर दरियापुर थाना कांड संख्या-547/25 एवं दिघवारा थाना कांड संख्या-333/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना के आधार पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1. योगेन्द्र पासवान, पिता- परमेश्वर पासवान, साकिन- शीतलपुर डीह, थाना- दिघवारा
2. अर्जुन राय, पिता- पुलिस राय, साकिन- चक जलाल, थाना- दरियापुर
3. मनोज पासवान, पिता- श्यामलाल पासवान, साकिन- शीतलपुर डीह, थाना- दिघवारा
4. दिलीप सिंह, पिता- स्व. नथुनी प्रसाद सिंह, साकिन- शीतलपुर बाबू टोला, थाना- दिघवारा
कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारीगण:
पुलिस उपाधीक्षक (यातायात)
दिघवारा थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य कर्मी
दरियापुर थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य कर्मी
सारण पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियाँ, रंगदारी वसूली या आपराधिक कृत्य होते दिखाई दें, तो तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन 9031036406 पर संपर्क करें। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।