
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में कोचिंग सेंटर के समीप एक दर्जन युवकों ने मारपीट की मारपीट की घटना में 3 युवक को चाकू मार गंभीर रूप से घायल कर दिया
तीनो घायल युवको कों घायल अवस्था में ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रभारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवक कों चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार घायलो की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी शुभनारायण सिंह का पुत्र 16 वर्षीय आदित्य कुमार , विभूती सिंह का पुत्र 21 वर्षीय विवेक कुमार , स्व राजेश्वर सिंह का पुत्र 20 वर्षीय मंजीत कुमार बताया जाता हैं।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में कोचिंग सेंटर के पास चाकूबाजी की घटना हुई। जिसमें तीनों युवक घायल हों गया तीनों कों आस पास के लोगों ने इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से घायल आदित्य कुमार और विवेक कुमार को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।