तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के सरेया बसंत गांव में तरैया पुलिस छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है। इस संबंध में तरैया थाने में पदस्थापित सअनि अगस्त कुमार सिंह ने चार व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी के लिए तरैया थाने से पुलिस बल के साथ निकला। भावलपुर गांव में नदी किनारे पुलिस गाड़ी को देखकर कुछ लोग भागने लगे। जिसमें एक व्यक्ति को शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया। उसके हाथ में एक सफेद रंग का गैलन था। गैलन को चेक किया गया तो उसमें से शराब की बदबू आ रही थी। गिरफ्तार व्यक्ति अपना नाम बलिस्टर मांझी, पिता श्यामदेव मांझी ग्राम रहीमपुर थाना मढ़ौरा जिला सारण बताया। आगे उसी ने बताया कि विक्की मांझी, पिता कृष्णा मांझी, कमलेश मांझी पिता स्वर्गीय जीतन मांझी, उपेंद्र मांझी पिता सुखदेव मांझी सभी ग्राम रहीमपुर थाना- मढ़ौरा के निवासी हैं। सभी लोग मिलकर शराब का कारोबार करते हैं एवं शराब को नदी किनारे मिट्टी में गाड़कर रखते हैं। गिरफ्तार व्यक्ति के बताए अनुसार मिट्टी को खोदा गया तो काला रंग के 35 लीटर के कुल 4 डब्बा में 140 लीटर स्प्रिट शराब, हरा रंग के एक डिब्बा में कुल 20 लीटर स्प्रीट शराब, उजला रंग के चार डिब्बा में 20 लीटर स्प्रीट शराब तथा पकड़ाये व्यक्ति के हाथ में कुल 5 लीटर स्प्रिट शराब एवं हरा रंग के गैलन में 5 लीटर स्प्रिट शराब बरामद हुआ। इस प्रकार स्थानीय चौकीदारों कमलेश राय और राजेश राय की उपस्थिति में वहां से कुल 190 लीटर शराब जप्त कर तरैया थाना लाया गया। पकड़े गए व्यक्ति के बदन का तालाशी लिया गया तो उसके हाफ पेंट के पॉकेट से ₹5570 मिला जिसे चौकीदारों के समक्ष विधिवत जप्ती सूची बनाकर एक प्रति व्यक्ति को हस्तगत करा दिया गया। तरैया थाना अध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति बलिस्टर मांझी को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया गया है तथा विक्की मांझी, कमलेश मांझी, उपेंद्र मांझी तथा बलिस्टर मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।