
मुजफ्फरपुर, पटना, उत्तर बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर…
बिहार डेक्स :- गंडक नदी पर फतेहाबाद (पारू ब्लॉक) से चंचलिया (तरैया ब्लॉक) के बीच एक भव्य और आधुनिक पुल का निर्माण कराया जाएगा। इस परियोजना को पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। पुल निर्माण के बाद इस क्षेत्र में आवागमन न सिर्फ सुगम होगा, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
589 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार इस पुल और उससे जुड़ी संरचनाओं के निर्माण पर कुल ₹58904.78 लाख (लगभग ₹589 करोड़) की लागत आएगी। इस राशि को मंजूरी मिल चुकी है और बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
1730 मीटर लंबा और 15.55 मीटर चौड़ा पुल
प्रस्तावित तीन लेन के इस पुल की कुल लंबाई 1730 मीटर और चौड़ाई 15.55 मीटर होगी। इसे अत्याधुनिक तकनीक पी.एस.सी. बॉक्स सेल सुपर स्ट्रक्चर से तैयार किया जाएगा। पुल का निर्माण सेगमेंटल कंस्ट्रक्शन पद्धति से किया जाएगा, जिससे इसकी मजबूती और टिकाऊपन लंबे समय तक बनी रहेगी।
तीन छोटे पुल भी बनेंगे
मुख्य पुल के अलावा पंडुब्बा पथ पर तीन छोटे पुल (प्रत्येक 5×30 मीटर) भी बनाए जाएंगे, ताकि आसपास के क्षेत्रों का संपर्क बेहतर हो सके और ग्रामीण इलाकों में आवागमन की समस्या दूर हो।
निर्माण की जिम्मेदारी बिहार पुल निर्माण निगम को
इस महत्वाकांक्षी योजना को कार्यान्वित करने की जिम्मेदारी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, पटना को सौंपी गई है। निगम जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य आरंभ करेगा।
क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ…
पुल बनने के बाद न सिर्फ मुजफ्फरपुर जिले के लोगों को फायदा होगा, बल्कि सारण, गोपालगंज और आसपास के कई इलाकों के यात्रियों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी। अभी तक लोगों को नदी पार करने में लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, लेकिन पुल बनने से दूरी कम होगी और समय की बचत होगी। इसके साथ ही व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान हो जाएगी।
सरकार का लक्ष्य – बेहतर संपर्क और सुरक्षित सफर
पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार अरोड़ा ने बताया कि इस योजना के पूरा होने के बाद आम जनता को सुगम और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध होगा। सरकार का प्रयास है कि राज्य के हर हिस्से को बेहतर सड़क और पुल नेटवर्क से जोड़ा जाए, ताकि विकास की गति तेज हो सके।