सारण :- जिले के तरैया में इस बार दो हजार नए युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है। जिनकी उम्र 18 वर्ष है। वे युवा इस वर्ष पहली बार मतदान करेंगे। तरैया में कुल 109251 मतदाता है। जिसके लिए 111 मतदान केंद्र बनाए गए है।
संवेदनशील 23 मतदान केंद्र है।
जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की इस बार मतदाता सूची में 3600 नए मतदाता का नाम जोड़े गए है। जिसमें 2000 वैसे युवा है जिनकी उम्र 18 वर्ष है। निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र के 550 लोगों पर स्थानीय थाने में धारा-107 की कार्रवाई की गई है। तथा 24 असामाजिक तत्वों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अब तक पांच सौ लोगों ने धारा-107 में जमानत ले चुके है। तथा जिन पर सीसीए की कार्रवाई की गई है उनकी हाजिरी प्रतिदिन थाने में ली जा रही है।अन्य असामाजिक तत्वों की भी पहचान की जा रही हैं उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।