
रविवार की रात करीब 11 बजे से बिजली आपूर्ति ठप
सारण पानापुर
पानापुर में बिजली आपूर्ति एक बार फिर ठप हो गई है। हैरानी की बात यह है कि बिना किसी आंधी या बारिश के रविवार की रात करीब 11 बजे पावर ग्रिड के पास 1 लाख 32 हजार केवीए की लाइन 33हजार केविए पर गिर गई, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब तकनीकी खामी या लापरवाही से इस तरह बिजली गुल हुई हो। रातभर अंधेरे में रहने के बाद सोमवार सुबह से अब तक बिजली बहाल नहीं हो पाई है। इससे आमजन, छात्र और दुकानदार सभी परेशान हैं।
ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी बड़ी क्षमता की लाइन गिरना गंभीर मामला है और बिना आंधी-पानी के यह घटना होना सिस्टम की खामी को उजागर करता है।
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत कार्य जारी है और जल्द ही आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी थी।