न्यूज़ डेस्क:- पश्चिम बंगाल के दोमोहानी में गुरुवार को गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि घटना में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 15 से ज्यादा घायल हुए हैं।
इस बीच रेलवे ने हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे का एलान भी कर दिया है। भारतीय रेलवे के मुताबिक, मृतकों को पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने पीएम मोदी से बात की है और उन्हें बचाव कार्यों से अवगत कराया है। मैं व्यक्तिगत रूप से त्वरित बचाव कार्यों के लिए स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। मौके पर बचाव टीम के साथ आला अधिकारी भी मौजूद हैं। भारतीय रेलवे ने राहत राशी की घोषणा की है। मैं कल सुबह मौके पर जाकर जायजा लूंगा। दुर्घटना की गहराई से और हर पहलू पर जांच होगी।
जारी किए गए कुछ हेल्पलाइन नंबर
1. पटना जंक्शन – 9341506016
2. पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.- 7388898100
3. दानापुर- 7759070004
4. सोनपुर- 9771429999