सारण : जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के हरिहरनाथ ओपी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मोटरसाइकिल नौ जनवरी को चोरी हुई थी।
पुलिस ने मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है। एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर हरिहरनाथ ओपी प्रभारी कुमारी विभा रानी जांच कर रही थीं और आखिरकार मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार अपराधी पकड़े गए। अपर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि इसके मुख्य सरगना शातिर अपराधी हैं।
जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। एक से दो दिनों में उसको भी पकड़ लिया जाएगा। छापेमारी टीम में जमादार रंगलाल तिवारी आदि पुलिस पदाधिकारी शामिल है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चार दिन पहले सोनपुर के नागमणि कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान मोटरसाइकिल चोरों के गिरोह के एक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद उक्त चारों अपराधियों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।
इस मामले में सोनपुर चिड़िया बाजार एवं नालंदा का एक-एक किशोर एवं सबलपुर नेवल टोला के दो किशोर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी नाबालिग बताए जाते हैं । दो से तीन हजार रुपए के लालच में मोटरसाइकिल की चोरी करते हैं। इस गिरोह का मास्टरमाइंड जो अपराधी है अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है । नालंदा का गिरफ्तार किशोर अपने रिश्तेदार के यहां पहले से रहता है। इसके अलावा समस्तीपुर एवं हाजीपुर में भी इसका ठिकाना है।