सारण डेस्क:- सारण जिले के अमनौर के जेएम हाईस्कूल रायपुरा के एक अतिथि शिक्षक द्वारा इंटर के प्रैक्टिकल परीक्षा में मनचाहा नंबर दिलवाने के नाम पर कॉपी के साथ रुपए वसूलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि गुरुजी वायरल विडियो में कह रहे हैं कि हम गारंटी ठोक कर रहे हैं कि 28 नंबर देंगे।
वाट्सएप पर भी नंबर दिखा देंगे। हम दूसरे का रिस्क नहीं लेंगे और अपने हाथ से जो रुपए ले रहे हैं, उसकी गारंटी ठोक कर नंबर दिलवा देंगें।
वायरल हो रहे वीडियो में गेस्ट टीचर बकायदा कह रहे हैं कि हम ज्यादा से ज्यादा नंबर आपको इस सब्जेक्ट में दे देंगे, इसके लिए वे एक निश्चित राशि भी ले रहे हैं. 30 सेकंड के इस वीडियो में गेस्ट टीचर बकायदा छात्र-छात्राओं के नाम लिख रहे हैं और राशि ले रहे हैं. इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बना लिया है और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. यह गेस्ट टीचर रायपुरा हाई स्कूल में आए हुए हैं और इनका नाम राकेश कुमार सिंह बताया जाता है.
बात दें कि 30 नंबर के होने वाले साइंस के प्रैक्टिकल में ज्यादा से ज्यादा पैसा देने वालों को 30 में से 28 नंबर तक दिए जाते हैं. हालांकि यह बहुत पहले से चला आ रहा है. लेकिन अभी तक इसका वीडियो वायरल नहीं हुआ था. क्योंकि अब सबके यहां हाथों-हाथ कैमरा है. इसलिए पैसा दे देने और प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर दिलवाने का यह वीडियो वायरल हुआ है.
गेस्ट टीचर की इस करतूत का वायरल वीडियो सारण के डीईओ अजय कुमार सिंह तक पहुंच गया। डीईओ ने अमनौर बीईओ इंदु कुमारी को जांच करने का आदेश दे दिया है।