सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर पहुँचे विधानपार्षद इ. सच्चिदानंद राय नें विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों से विचार विमर्श किया
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो में लगाए जाने से पठन पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने शिक्षक संघ से जुड़े जनप्रतिनिधियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की कठपुतली बनकर शिक्षकों की समस्याओं एवं शिक्षा की व्यवस्था को दूर नही किया जा सकता।
उन्होंने कहा कि आज ऐसे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है जो शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ सके।
इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य रामाशंकर प्रसाद , जदयू के जिला महासचिव अभिषेक रंजन सिंह , पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह , गणेश सिंह , राजशेखर तिवारी , मिथिलेश ठाकुर , सुबोध कुमार सिंह , मनोज कुमार वर्णवाल , देवीलाल सिंह सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित थे।