मढौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
सारण : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बलुआ टोला में गत तीन दिन पहले प्रेम प्रसंग हत्याकांड में मृत युवक को पुलिस ने जिन्दा बरामद करने में सफल रही है। बात दे की तीन दिनो से मढौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा के नेतृत्व में मशरक थाना पुलिस सहित कई थाने की पुलिस मृत युवक का शव के खोजने में लगी थी, लेकिन पुलिस ने जिन्दा युवक को ही बरामद करने में सफल हो गई है।
इसमें दरियापुर थानाध्यक्ष रतनेश कुमार वर्मा का भी सराहनीय सहयोग रहा है। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच गिरे खून के नमूने और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटा लिया था। जानकारी हो कि इस घटना में दोनो पक्ष के द्वारा थाना में समानांतर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मशरक थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में गत रविवार की सुबह प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के परिजनों द्वारा प्रेमी की लोहे की खोनती से निर्मम तरीके से हत्या कर शव को गायब करने का आरोप प्रेमी के परिजनों के द्वारा लगाया था
जिस पर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मढौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा सहित मशरक के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने दल बल के साथ पहुंच मामलेे की जांच-पड़ताल की थी वही घटना में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने खोजी कुत्ते के साथ पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया और आस पास के चॅवर की सघन जांच पड़ताल की गई।
वही घटना के दुसरे दिन सोमवार को मुजफ्फरपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच घटनास्थल पर गिरे खून के नमूने और महत्वपूर्ण साक्ष्य इक्कठा किया। सूत्रों से पता चला कि थाना क्षेत्र के बलुआ टोला निवासी राजकुमार साह के पुत्र मुन्ना साह का बगल के ही धर्मनाथ ठाकुर की पुत्री से पिछले कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमें दर्जनों बार पंचायती थाना और ग्रामीण स्तर पर की गई थी।
वहीं घटना के दिन प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर रात्रि में अपने घर बुलाया। हालांकि पुलिस अभी मामले में कुछ भी स्पष्ट नही बता रही है। मढौरा एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा ने मशरक थाना परिसर में पत्रकारों से कहा कि जल्द ही सबकुछ बता दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।