न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए पटना सहित राज्य के सभी जिलों में आज से और भी सख्ती बढ़ाया जायेगा। इसको लेकर सभी जिले के डीएम, एसपी को आदेश दे दिया गया हैं।साथ ही साथ दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं।
जानकारी के अनुसार आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के निर्देश के बाद गृह विभाग (विशेष शाखा) ने सभी जिलों को आदेश जारी किये हैं तथा जिले में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। बता दें की बिहार के सभी जिलों में वाहनों, सड़कों, दुकानों, बस स्टेंडों, अस्पतालों, पुलिस लाइनों एवं जेलों सहित अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले सभी स्थानों पर तीन दिन तक विशेष अभियान चलाकर मास्क पहनने की जांच की जाएगी।
बुधवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कई तरह के फैसले लिए गए। साथ ही साथ मास्क चेकिंग पर विशेष जोर दिया गया। इस दौरान कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और इस पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की गई।
Ye kaafi achha ho rha hai ki shakhti laagu ho rha hai warna phir pahle jaisa haal ho jaayega ☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️☹️