सीवान : जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से लगभग आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लूट के घटना को अंजाम दिया है। यह घटना मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे की बताई जाती है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि प्रतिदिन के तरह सुजीत कुमार ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन कर रहा था। केंद्र संगीता कुमारी के नाम से संचालित है। तभी दो बाइक से लगभग आधा दर्जन की संख्या में बदमाश पहुचे और सीएसपी के आगे बाइक को रोक दिया और तीन बदमाश सीएसपी के अंदर प्रवेश किया। वही दो बदमाश बाहर में बाइक को चालू रखा। एक बदमाश संचालन कर रहे कर्मी की कनपट्टी पर पिस्टल तान दी। हथियार देखते ही महिला व छात्रा भाग निकली। दो बदमाश काउंटर पर रखे 20 हजार रुपये, एक मोबाइल और कागजात लूटकर गोपालपुर के तरफ फरार हो गए। काउंटर पर रखे लैपटॉप सहित अन्य सामान तोड़ दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। जहां सूचना पाकर एमएच नगर थाने के थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार सिन्हा के अलावे हुसैनगंज थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल किया।