सारण : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोपालबाड़ी छोटी मुसहर टोली गांव में मंगलवार को सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा गठित एंटी लिकर टास्क फोर्स ने मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत छापेमारी की गई।
छापेमारी की इस दौरान में लगभग दो हजार लीटर जावा महुआ शराब एवं शराब बनाने वाले उपकरणों को एंटी लिकर टास्क फोर्स ने नष्ट किया। छापेमारी में 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया। मौके पर एंटी लिकर टास्क फोर्स के दारोगा मो फूलहसन ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली कि उक्त गांव में कुछ लोगों के द्वारा महुआ शराब का कारोबार किया जाता है।
मौके पर जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में टीम के साथ त्वरित कार्रवाई में पुलिस जब वहां गई तो उक्त महिला ने भागने की कोशिश की जिसे पकड़ा गया और उसके पास से लगभग 10 लीटर शराब भी जप्त की गई। वही टोले के घरों और आस पास के खेतों और जंगलों में छिपाकर रखे गए महुआ शराब को गिरा कर गैलनो में आग लगा दी गई।