◆ शिक्षक देश निर्माता के रूप में करते है अपना कार्य- विधायक
तरैया, सारण।
प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन कार्य को निष्ठापूर्वक शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत चुनाव को निष्ठा पूर्वक संपादित कराने पर शिक्षकों और निर्वाचन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने शिक्षकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की माता-पिता तो बच्चों को केवल जन्म देते हैं, लेकिन उनका शिक्षा दीक्षा और ज्ञान एक शिक्षक और गुरु से ही प्राप्त होता है। शिक्षकों की भूमिका देश के निर्माता के रूप में है। उनका कोटि-कोटि अभिवादन करना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि मठ मंदिरों के खाली पड़ी जमीनों को विद्यालय भवन बनाने के उपयोग में लाया जाएगा तथा मनरेगा से विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कराया जायेगा। इसका प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।
मौके पर तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, शिक्षक नेता रंजीत सिंह, प्राथमिक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह, शिक्षक नवल किशोर यादव, मो. अनीस, संजीव सिंह, राज किशोर वर्मा, मो. शमीम, अवध किशोर यादव, सुनील यादव, कृष्णकांत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।