तरैया, सारण।
प्रखंड के पचभिण्डा पंचायत के शाहनेवाजपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए गुरुवार को प्रस्तावित स्थल का अंचल कर्मियों ने निरीक्षण कर जमीन की पैमाइश की। शीघ्र ही उक्त स्थल पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अंचल अमीन अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि पचभिण्डा पंचायत के शाहनेवाजपुर और पोखरेड़ा पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र का भवन निर्माण के लिए स्थल का चयन किया गया था। आज पचभिण्डा पंचायत के शाहनेवाजपुर में जमीन की पैमाइश किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए 20 डिसमिल जमीन कि आवश्यकता है, जिसकी रिपोर्ट अंचल कार्यालय तरैया को उपलब्ध करा दिया जाएगा। कार्यालय द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई करते हुए सम्बंधित विभाग को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। आदेश के बाद टेंडर प्रक्रिया के तहत उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कराया जाना है। वहीं पोखरेड़ा पंचायत में भी उप स्वास्थ्य केंद्र प्रस्तावित है, जिसका स्थल चयन कर लिया गया है। एक दो रोज में उक्त स्थल का भी पैमाइश कर लिया जाएगा। मौके पर अमीन धनंजय कुमार श्रीवास्तव, अमन अंसारी, वीरेंद्र राय, सुरेंद्र साह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।