सारण डेस्क:- छपरा-सोनपुर रेलखंड के दिघवारा अवतारनगर स्टेशन के बीच 25 वर्षीया महिला व उसकी गोद में रही एक वर्षीया बच्ची की अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर आरपीएफ दिघवारा पोस्ट प्रभारी बाल्मिकी तिवारी व सोनपुर जीआरपी प्रभारी जय सिंह तीयू व एसआई कुमारी रेणु सिन्हा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बंगारी गांव निवासी कामेश्वर राय के पुत्र रोशन कुमार राय ने उक्त महिला की पहचान अपनी चचेरी बहन खुशबू कुमारी के रूप में की है। बताया जाता है कि 9 जनवरी की शाम अवतारनगर स्टेशन के किलोमीटर 301/ 08- 10 के समीप किसी डाउन लाइन पर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीया विवाहिता व उसकी गोद की एक वर्षीया बच्ची की मौत हो गई। दोनों के शव डाउन लाइन के बगल कुछ दूरी के अंतराल पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़े मिले। डीएससीआर कंट्रोल रूम सोनपुर से मिली सूचना पर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी बाल्मिकी तिवारी व रेसुब के जवान कौशल किशोर व जीआरपी जवान आशुतोष कुमार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो महिला मृत अवस्था में पड़ी थी व 301/10-12 के बीच लगभग एक वर्ष की एक अज्ञात बच्ची डाउन लाइन से एक मीटर उतर जिसका सिर धर से अलग पड़ा था। घटनास्थल पर कोई वैध रेल यात्रा टिकट व पहचान पत्र न मिला जिससे मृत महिला व बच्ची की पहचान नहीं हो पाई। इसी क्रम में घटना स्थल पर मृत महिला का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बंगारी गांव निवासी कामेश्वर राय के पुत्र रौशन कुमार राय ने अपनी चचेरी बहन खुशबू के रूप मे पहचान की है। मृत महिला का ससुराल पिरारी बताया जाता है। स्वजनों को सूचना दी गई है।