
सारण :- जिले के बनियापुर थाने की पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तीनों लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक सुमेर धनाव का मुन्ना कुमार, रामधनाव का जाकिर हुसैन एवं सुरौंधा का धीरज कुमार है। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस बल को एनएच 331 पर पैगम्बर पुर में और भकुरा भिट्ठी में वाहन जांच चलाया जा रहा था। पैग़म्बरपुर में वाहन जांच के दौरान ही एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आए लेकिन पुलिस को देखते ही भागने लगे। दोनों को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। मोटरसाइकिल की कागजात मांगी गई तो कोई भी कागजात उनलोगों ने नहीं दिया
भकुरा भिट्ठी में भी इसी तरह तीसरा युवक पकड़ा गया।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए तीनो युवकों से कई अहम जानकारी भी पुलिस को मिली है। पुलिस मामले में छान बिन कर रही हैं।
आपको बता दें की आये दिन बाइक की चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन सहित आम लोग भी काफी परेशान हैं।