सारण : जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक गोपालवाड़ी गांव में शनिवार को दोपहर में अचानक आग लगने से कर्कटनुमा घर सहित घर मे रखे हजारो रूपये के संपति जल कर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद मशरक गोपालवाड़ी गांव में शुशील सिंह के कर्कटनुमा घर में अचानक लगी आग में घर मे रखे चावल, गेहू, बर्तन, बिछावन सहित लगभग 60 हजार रूपये के संपति जल कर राख हो गया है।
पीड़ित शुशील सिंह ने बताया कि दो पहर में हमारे कर्कटनुमा घर में आग लग गई थी। गांव के लोगो ने चापा कल के पानी बालटी से तथा नलजल का पानी चालू था उससे पाइप से पानी चला कर आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन आग की लपट इतनी तेज हो गई कि सबकुछ जल कर राख हो गया है।
घटना की सूचना पर अंचल के राजस्व कर्मचारी मौके पर पहुच मामले का जायजा लिया। एवं इसकी जांच रीपोर्ट अंचल कार्यालय में भेज दिया।