सारण : जिले के मशरक में माँ सिद्धिदात्री मंदिर चौक पर प्रशासन द्वारा बाइक व अन्य वाहनों को रोक कर जांच अभियान चलाया। जांच अभियान शुरू होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। कोरोना संक्रमण के नये वेरियंट्स ओमीक्रान के फिर से बढ़ते प्रभाव को ले मशरक प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद दिख रहा है।
मशरक अंचल के राजस्व अधिकारी श्वेता श्री और थानाध्यक्ष राजेश कुमार के देख रेख में अंचल के सीआई महेन्द्र राम सहित पुलिस दलबल के साथ मशरक के माँ सिद्धिदात्री मंदिर चौक पर सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मास्क जांच अभियान चलाया गया। लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया गया। इस दौरान बिना मास्क पहने बाइक सवार और दूसरे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए करीब 250 लोगों का जांच किया गया जिसमें पन्द्रह लोगों को चलान काट कर मास्क मुहैया कराया गया।
राजस्व अधिकारी एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही मास्क पहनने की सलाह दी। राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर मास्क जांच अभियान के तहत इस चौक पर 250 लोगों की जांच की गई जिसमें 15 लोगों का चलान काट कर मास्क मुहैया कराया गया।