
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सनकौली गांव अपने भाई के ससुराल से लौट रहे सपही गांव निवासी राजू कुमार पिता नागेश्वर राय के साथ सड़क पर बैठ दारू पी रहे युवकों ने साइड मांगने पर मारपीट कर घायल कर दिया।
घायल युवक निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल में भर्ती हुआ जहा भगवान बाजार पुलिस द्वारा लिए गए फर्दब्यान पर मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
दर्ज कराई गई प्राथमिकी में घायल युवक ने बताया है कि संकौली से सपही घर बाइक से वापस आ रहा था रास्ते में सनकौली के ही युवक बीच सरक पर बैठ दारू ताड़ी पी रहे थे उन्हें साइड देने के लिए बाइक का हॉर्न बजाया जिसपर गाली गलौज करते हुए पकड़ लिए और कट्टा के बट एवम फैट से मारकर जख्मी कर दिए गले से सोने का चेन सहित अन्य सामान छीन लिए । शोर होने पर भाई के ससुर देवेंद्र राय एवम ग्रामीणों के आने पर सभी भाग गए।