
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चांद कुदरिया पंचायत अंतर्गत सुंदर गांव में सोमवार की सुबह घोघाड़ी नदी के किनारे शौच करने गए युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुंदर गांव निवासी मोगल राय का पुत्र 20 वर्षीय गोलू कुमार राय बताया जाता हैं।
मौके पर पहुंचे पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन और पूर्व मुखिया मुन्ना मांझी ने बताया कि युवक शौच के लिए नदी किनारे गया था वहीं पर शौच के बाद किनारे पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
ग्रामीणों की मदद से युवक को नदी के गहरे पानी से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जाता है की मृतक युवक आर्मी की तैयारी करता है और एक भाई और एक बहन था मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया सभी को रो-रो कर बुरा हाल है।
घटना की सुचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर कागजी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।