सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव के युवक की छपरा कचहरी स्टेशन के समीप अचानक गिरकर अचेत हों गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस टीम के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव निवासी अशर्फी ठाकुर के पुत्र मुकेश ठाकुर बताया जाता है। मृतक के एक पुत्र का पहले ही नदी मे डूबने से मौत हों गई थीं। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।
युवक नगर थाना क्षेत्र के हुस्से छपरा मोहल्ला में किराए पर रहता था। सुचना मिलने के बाद सदर अस्पताल पहुंची मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक की पत्नी ने बताई कि वह छपरा में अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने के लिए किराए के मकान में रहकर यही काम करती है। और उसका पति हजाम का काम करता था और पिछले कई दिनों से घर पर भी नहीं आया था।
मृत युवक का शव छपरा से शाम को उसके गांव भोरहाँ लाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार रात मे ही सारंगपुर डाकबंगाल घाट पर किया गया।