सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के वसतपुर गांव में शनिवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।
मृत युवक वसतपुर गांव निवासी अकलू नट का 18 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक शनिवार की दोपहर तालाब के किनारे पगडंडी के रास्ते फतेहपुर जा रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा।
बताया जाता है कि विगत दिनों जेसीबी से तालाब में मिट्टी खुदाई की गयी थी जिसकारण वह गहरे पानी मे चला गया। युवक को डूबते देख आसपास के ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण दौड़े करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया तबतक बहुत देर हो चुकी थी।
मौके पर पहुँची पुलिस उसे लेकर सीएचसी पानापुर पहुँची जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की इसी वर्ष शादी होनेवाली थी।